कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद पर निशाना साधते हुए CM योगी बोले- आतंकी मसूद अजहर के दामाद हैं ये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सहारनपुर की चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के 55 साल के कार्यकाल से ज्यादा विकास पीएम मोदी के पांच साल के कार्यकाल में हुआ है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और एसपी-बीएसपी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर इशारों में हमला बोलते हुए यहां तक कह दिया कि वह मसूद अजहर के दामाद हैं, जो मसूद अजहर की भाषा बोलते हैं.
उन्होंने कहा, "यहां के एक कैंडिडेट आतंकी अजहर मसूद का दामाद है. वह उसी की भाषा बोलते हैं. ऐसे में यह आपको निर्यण करना है कि आतंकी की भाषा बोलने वाले को वोट करना है या बीजेपी कैंडिडेट राघव लखनपाल को."
चुनावी सभा में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच साल का कार्यकाल कांग्रेस के 55 बरसों के कार्यकालों से बेहतर है. सीएम योगी ने कहा कि पहले सहारनपुर के इलाके में गुंडा गर्दी चरम पर थी, लूट खसोट और मर्डर यहां आए दिन होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गुडों को या तो जेल भेज दिया नहीं तो ऊपर भेज दिया. उन्होंने कहा कि पहले सहारनपुर और नोएडा जाना अपशकुन माना जाता था, लेकिन हम यहां कि मिट्टी को चंदन समझते हैं और हर जगह जाते हैं.
UP CM in Saharanpur: Saharanpur also has one son-in-law of Azhar Masood, who speaks in his language. You have to decide whether a person who speaks in Azhar Masood's language will win the polls or a BJP leader Raghav Lakhanpal will win the elections in Saharanpur. (24.03) pic.twitter.com/B4t4DTGBT7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2019
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने यूपी में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश कराया है. उन्होंने कहा कि पहले किसान कर्ज में डूबे थे, आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण आत्महत्या करते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है.
सभा में बोलते हुए बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये नामदार के बेटे हैं. उन्होंने परिवारवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि ये जितने भी कुलदीपक हैं ये देश का सर्वनाश करने पर तुले हुए हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सहारनपुर के शाकुम्भरी देवी मंदिर में पूजा के बाद चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में आज दिग्गजों का नामांकन, नागपुर में गडकरी, गाजियाबाद में वी के सिंह, गया में मांझी और श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला भरेंगे पर्चा. बोट यात्रा के बाद अब ट्रेन से दिल्ली से अयोध्या तक सफर करेंगी प्रियंका गांधी, हनुमानगढ़ी मंदिर में करेंगी पूजा पाकिस्तान: हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर शादी करवाने वाला मौलवी गिरफ्तार, सुषमा स्वराज ने जताई थी चिंता देखें वीडियो-