नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दिल्ली में फोन कॉल के जरिए 'फर्जी सर्वेक्षण' का हवाला देकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष की कई शिकायत में शीला की चुनाव एजेंट रोमिला धवन ने कहा कि दिल्ली की जनता को विभिन्न फोन नंबरों से फोन किया जा रहा है और ऑटोमेटेड मैसेज के जरिए एक कथित सर्वेक्षण के नतीजे बताए जा रहे हैं.
शिकायत के मुताबिक लोगों को इस 'फर्जी सर्वेक्षण' का हवाला देकर बताया जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 47, फीसदी, बीजेपी को 37 फीसदी और कांग्रेस को 11 फीसदी वोट मिल रहा है. धवन ने कहा कि ये फोन कॉल चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन हैं और ऐसे में आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.
हालांकि, शिकायत में आम आदमी पार्टी का नाम नहीं है लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि इस तरह के हथकंडे आप अपना रही है क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में वह हार रही है और मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. खेड़ा ने दावा किया कि आप कॉल सेंटर का इस्तेमाल कर मतदाताओं को इस तरह के फोन करवा रही है.
अमित शाह के रोड शो में बुलावा नहीं मिलने से नाराज हुए सांसद आर के सिन्हा
यह भी देखें