कांग्रेस की लिस्ट जारी रंजीता रंजन, मीरा कुमार और अनंत सिंह की पत्नी को मिला टिकट, अमरमणि त्रिपाठी की बेटी का कटा पत्ता
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने यह 13वीं सूची जारी की है. जिनमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.
![कांग्रेस की लिस्ट जारी रंजीता रंजन, मीरा कुमार और अनंत सिंह की पत्नी को मिला टिकट, अमरमणि त्रिपाठी की बेटी का कटा पत्ता lok sabha election 2019 Congress Central Election Committee announces the list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha ranjeet ranjan meira kumar कांग्रेस की लिस्ट जारी रंजीता रंजन, मीरा कुमार और अनंत सिंह की पत्नी को मिला टिकट, अमरमणि त्रिपाठी की बेटी का कटा पत्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/07190602/Rahul-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में बिहार के लिए चार ओडिशा के लिए सात और उत्तर प्रदेश से एक उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. बिहार में कांग्रेस ने सासाराम सीट से मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने एक बार फिर अपने सासंद रंजीत रंजन पर भरोसा जताते हुए उन्हें सुपौल से टिकट दिया है. वहीं समस्तीपुर से अशोक कुमार और मुंगेर से नीलम देवी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. नीलम देवी बिहार के विधायक और 'बाहुबली' नेता अनंत सिंह की पत्नी हैं.
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/GJtsbbxUOj
— Congress (@INCIndia) 29 March 2019
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज सीट से सुप्रीया श्रीनाते को टिकट दिया है. इस सीट से पहले तनुश्री त्रिपाठी को टिकट दिया था लेकिन कुछ विवाद के बाद उनका टिकट वापस ले लिया गया है.
इससे पहले आई सूची में कांग्रेस ने संभल से जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन और देवरिया से नियाज अहमद को टिकट दिया गया है.
प्रमुख नामों पर गौर करें तो इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है. वैभव को जोधपुर से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने बाड़मेर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है.
मिशन यूपी के लिए आज अयोध्या दौरे पर प्रियंका गांधी, विरोधी परेशान !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)