सनी देओल पर रोड शो के दौरान भगवान शिव के अपमान का आरोप, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
सनी देओल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
![सनी देओल पर रोड शो के दौरान भगवान शिव के अपमान का आरोप, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन Lok Sabha Election 2019- congress complaints to police against Sunny Deol as he sat upon the photo of lord shiva with shoes सनी देओल पर रोड शो के दौरान भगवान शिव के अपमान का आरोप, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/04083356/sunny-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल एक अजीब मुसीबत में फंस गए हैं. अनजाने में हुई एक भूल सनी देओल पर भारी पड़ गई है. आरोप है कि सनी देओल ने गुरदासपुर में रोड शो के दौरान भगवान शिव का अपमान किया है. कांग्रेस ने इसे हिंदू धर्म से जोड़ते हुए चुनावी मुद्दा बना दिया है और पुलिस से उनकी शिकायत की है.
कांग्रेस ने पुलिस से की शिकायत
दरअसल कल सनी देओल जिस ट्रक के ऊपर बैठकर वोट मांग रहे थे, वहां उनके पैरों के नीचे शिवजी की तस्वीर थी. सनी देओल कई घंटे तक ऐसे ही प्रचार करते रहे. कांग्रेस ने इसे हिंदू धर्म से जोड़ते हुए चुनावी मुद्दा बना दिया है. बीती रात गुरदासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी ने समर्थकों के साथ बटाला थाने का घेराव किया, इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सनी देओल का पुतला भी फूंका गया.
गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार हैं सनी
गुरदासपुर पुलिस ने 48 घंटे में आरोपों की जांच की बात कही है. बता दें कि सनी देओल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
यह भी पढ़ें-
‘फोनी’ तूफान से ओडिशा में 8 की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त, मोबाइल नेटवर्क-बिजली जैसी जरूरी सेवाएं ठप
राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट
नॉर्थ कोरिया ने किया शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षण, अमेरिका के साथ रिश्तों पर पड़ सकता है असर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)