नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 53 और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिये 32 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. कांग्रेस की लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को विधानसभा और लोकसभा दोनों का उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को सागले (अनसूचित जनजाति) विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने तुकी को अरुणाचल (पश्चिम) लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया है.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने हैं. अरुणाचल में विधानसभा की 60 सीटों और दो संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा जबकि सिक्किम में चुनाव 11 अप्रैल को है. सिक्किम में विधानसभा की 32 सीटें हैं.
देश में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनती है.
यह भी पढ़ें-
आज चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे योगी आदित्यनाथ, सहारनपुर में शाकुंभरी मंदिर में करेंगे दर्शन
कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- नीतियों का विरोधी हूं, पीएम मोदी आज भी दोस्त हैं
राहुल गांधी वायनाड सीट से भी लड़ सकते हैं चुनाव, स्मृति ईरानी बोलीं- 'अमेठी ने भगाया, जनता ने ठुकराया'
देखें वीडियो-