नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने और पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की तीन और दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.


इस लिस्ट में पार्टी ने बिहार के पटना साहिब से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने राम लाल ठाकुर को टिकट दिया है. कांग्रेस ने पंजाब के खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, फतेहगढ़ साहिब से डॉ अमर सिंह और फरिदकोट से मोहम्मद सादिक को टिकट दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस अब तक कुल 377 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.






बता दें कि काफी दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर चर्चा चल रहा था. शत्रुघ्न सिन्हा बीजडेपी छोड़ आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि मैं भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी क्यों छोड़ रहा हूं ये सबको पता है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में आने का एलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.


इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण में 91 सीटों पर वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. वहीं 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.


यह भी देखें