(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के लिए अलग घोषणापत्र जारी करेगी कांग्रेस, सीलिंग और प्रदूषण जैसे मुद्दे होंगे शामिल
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने कहा कि दिल्ली में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के तत्काल बाद घोषणापत्र जारी कर दिया जाएगा. कांग्रेस ने बीते दो अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी के लिए अलग घोषणापत्र जारी करेगी जिसमें अनाधिकृत कालोनियां, सीलिंग और प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने कहा कि दिल्ली में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के तत्काल बाद घोषणापत्र जारी कर दिया जाएगा.
जितेंद्र कोचर ने से कहा, ''हमारे घोषणापत्र में अनाधिकृत कालोनियों, प्रदूषण, सीलिंग और कई अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा.'' कांग्रेस ने बीते दो अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया था जिसमें 'न्याय' के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों के लिए अलग बजट सहित कई वादे किए गए.
डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पार्टी के निगम पार्षदों से मुलाकात की और उनका आह्वान किया कि वे घोषणापत्र को घर-घर तक ले जाएं.
लोकसभा चुनाव: पंजाब में गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस से नहीं बनी बात, AAP ने तय किए उम्मीदवार
यह भी देखें