नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सात में से 6 सीटों पर कांग्रेस ने कल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बावजूद इसके कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन के दरवाजे अभी भी खुले रखे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप से गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी को हराने के लिए कांग्रेस आखिरी सेकेंड तक तैयार हैं. हालांकि राहुल ने साफ किया है कि आप से हरियाणा में समझौता नहीं होगा.


हरियाणा में तालमेल की शर्त छोड़ें केजरीवाल- राहुल गांधी


राहुल गांधी ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘’कांग्रेस मोदी को हराने के लिए दिल्ली में 4 और 3 सीट के फॉर्मूला पर आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने को आखिरी सेकंड तक तैयार है, लेकिन आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में तालमेल की शर्त छोड़नी होगी.’’


यह पूछे जाने पर कि क्या नाम वापसी की समय सीमा तक भी गठबंधन की उम्मीद रखी जाए? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘’हम तो आखिरी सेकंड तक की बात कह रहे हैं. जिस वक्त केजरीवाल हरियाणा की शर्त छोड़ देंगे, दिल्ली में कांग्रेस और आप का गठबंधन हो जाएगा.’’


जानें कांग्रेस ने कहां से किसको चुनाव मैदान में उतारा है?


बता दें कि कल दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस ने नई दिल्ली से अजय माकन और दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीट से शीला दीक्षित को चुनावी मौदान में उतारा है. इन दो बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.


महीनों से बनी हुई है असमंजस की स्थिति 

बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कई महीनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पहले तो कांग्रेस में ही आप से गठबंधन को लेकर दो राय थी. शीला दीक्षित का खेमा गठबंधन का विरोध कर रहा था. वहीं अजय माकन और पीसी चाको इसके समर्थन में थे. जब पार्टी में करीब-करीब सहमति बनी तो आप ने हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन की शर्त रख दी. लेकिन पंजाब में गठबंधन से कांग्रेस ने साफ-साफ शब्दों में इनकार कर दिया.


दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और यहां भी हरियाणा के साथ 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें-


BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट


मायावती के पीएम बनने के सवाल पर भड़के रामगोपाल, कहा '23 मई की शाम 5 बजे दूंगा इसका जवाब'


अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट, बोले- 'IED से कई गुना ताकतवर है वोटर आईडी'


In Details: तीसरे चरण की वोटिंग शुरू: 117 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल, मुलायम, आजम-जया की किस्मत का होगा फैसला