नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र एक और बड़ा एलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया है कि अगर  2019 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में लगने वाले आवेदन शुल्क को समाप्त कर दिया जाएगा. यानी किसी भी परीक्षार्थी से किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए एक भी रुपया आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


बता दें कि कांग्रेस इससे पहले अपने घोषणा पत्र में छात्रों से कई वादे किए थे. कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आई तो जीडीपी का छह प्रतिशत हिस्सा देश की शिक्षा व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा. इन्फ्रास्टकचर पर जोर दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईआईटी और आईआईएम की सबके लिए उपलब्ध होगा.



बता दें कि कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने भी आज अपने घोषणा पत्र में शिक्षा से संबंधी कई वादे किए हैं. बीजेपी ने अपने ''संकल्प पत्र'' में कहा है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण करेगी. साल 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी किये जाएंगे. भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिलाएंगे.


यह भी देखें