दिल्ली में कांग्रेस ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, नॉर्थ ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी के खिलाफ शीला दीक्षित को उतारा
दिल्ली में कांग्रेस ने अपने 6 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. नई दिल्ली से अजय माकन और उत्तर पूर्व से कांग्रेस ने शीला दीक्षित को चुनावी मौदान में उतारा है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने नई दिल्ली से अजय माकन और दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीट से शीला दीक्षित को चुनावी मौदान में उतारा है. इन दो बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.
कल बीजेपी ने किया था चार उम्मीदवारों का एलान
बता दें कि इससे पहले कल बीजेपी ने दिल्ली में अपने चार उम्मीदवारों का एलान किया था. बीजेपी ने चांदनी चौक सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टिकट दिया है. वहीं उत्तर पूर्व से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. हर्षवर्धन चांदनी चौक से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से, प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली सीट से, रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे.
AAP ने सातों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
बता दें कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने मार्च में ही अपने सभी सातों उम्मीदवारों का एलान कर दिया था. आप ने पश्चिमी दिल्ली से बलबीर जाखड़, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को टिकट दिया है तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी को टिकट मिला है. पार्टी ने राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली से उतारा है. उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली से बृजेश गोयल को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने 3, कांग्रेस ने एक सीट पर घोषित नहीं किया उम्मीदवार
बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. आप सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-
विवादों में फंसी प्रज्ञा के साथ मजबूती से खड़ी BJP, अमित शाह बोले- ‘झूठे केस में फंसाया गया’
जानिए क्या है 'नेशनल तौहीद जमात' जिसपर श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट करने का शक है