रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए की संयोजक सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी समेत 40 वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करेंगे.


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, पीएल पुनिया, गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, राज बब्बर, आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य नेता शामिल हैं.


त्रिवेदी ने कहा कि राज्य में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने राज्य का लगातार दौरा किया था. वहीं राहुल गांधी ने राज्य में कई सभाएं की थीं जिसका लाभ कांग्रेस को मिला और कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करेंगे. उम्मीद है कि पार्टी अपनी जीत दोहराएगी.


निर्वाचन आयोग ने नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. राज्य में पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट के लिए और तीसरे और अंतिम चरण में 23 अप्रैल को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.


राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य में साल 2004, 2009 और साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.


एक स्टिंग वीडियो के जरिए कांग्रेस का आरोप- नोटबंदी के बाद कमीशन पर बदले गए नोट


यह भी देखें