बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर कांग्रेस का तंज, पुराने बयानों की दिलाई याद
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन 48 में से 45 सीटें जीतेगा.
![बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर कांग्रेस का तंज, पुराने बयानों की दिलाई याद Lok Sabha Election 2019: Congress Says This is BJP idea of holy alliance with Shiv Sena बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर कांग्रेस का तंज, पुराने बयानों की दिलाई याद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/18205840/AMIT-SHAH-Uddhav-Thackeray-New.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन के एलान के तुरंत बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ शिवसेना के बयान वाली खबर को साझा करते हुए तंज कसा. पार्टी ने कहा, ''शिवसेना ने मोदी सरकार की कई बार आलोचना की है. यही नहीं आज भी शिवसेना ने बीजेपी को घेरा. यह है गठबंधन पर बीजेपी का विचार.''
Just a few of the times @ShivSena has criticised the Modi govt., even as recently as today. This is BJP's idea of a holy alliance. pic.twitter.com/RUgCZhxSrB
— Congress (@INCIndia) February 18, 2019
कांग्रेस ने जिस खबर की हेडलाइन साझा की है उसमें शिवसेना राफेल डील, बेरोजगारी, पुलवामा हमला को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. ध्यान रहे कि शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार में सहयोगी रहने के बावजूद हमला बोलती रही है.
कांग्रेस नेताओं से बोलीं प्रियंका गांधी- मैं चमत्कार नहीं कर सकती, आपका सहयोग चाहिए
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन 48 में से 45 सीटें जीतेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगी और जीतेंगी. उद्धव ठाकरे से जो भी मनमुटाव था वो खत्म हो चुका है.
अमित शाह ने कहा, ''बीजेपी और शिवसेना के करोड़ों कार्यकर्ता दोनों दलों के बीच गठबंधन चाहते थे, शिवसेना बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी है.'' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 25 जबकि शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए इस वर्ष होने वाले चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी.
Lok Sabha Election 2019: एक्ट्रेस असावरी जोशी आज कांग्रेस में शामिल होंगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)