नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयासों पर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा है कि हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए विवश हैं. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपने रुख पर अड़ी है और इसलिए हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए विवश हैं.
पीसी चाको ने कहा, '' आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में गठबंधन चाहती है लेकिन हम केवल दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार हैं. हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए विवश हैं क्योंकि AAP अपने रुख पर अड़ी हुई है. जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.''
बता दे कि कई दिनों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात चल रही थी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति बुधवार को तब गहरा गई जब आप ने तालमेल की संभावना को खारिज कर दिया, लेकिन कांग्रेस की तरफ से तब तक खुलकर कुछ नहीं कहा गया था.
खबरों की माने तो आप ने दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन करने और इसमें 'जननायक जनता पार्टी' को शामिल करने की मांग रखी थी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में कहा कि पार्टी सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के पक्ष में है, लेकिन हरियाणा या किसी अन्य राज्य में तालमेल के पक्ष में नहीं है.
हरियाणा में आप का जननायक जनता पार्टी स गटबंधन
इसी बीच आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से गठबंधन करने का फैसला किया है. ‘आप’ सूत्रों के अनुसार, ‘आप’ और जेजेपी हरियाण की सभी दस सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों ने कहा कि ‘आप’ कुल दस में से चार सीटों फरीदाबाद, गुड़गांव, करनाल और अंबाला में चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन जेजेपी उसे तीन सीटें देने को ही तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के परिवार में फूट के बाद सांसद दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का गठन किया था. जेजेपी ने जिंद में हुए उपचुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा और इस चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को चुनावी मैदान में उतारा था.
यह भी देखें