नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के बाद हुए तमाम एग्जिट पोल्स में एनडीए को मिल रही बढ़त के बाद कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं. एक्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में मिठाई बनाने का ऑर्डर दे दिया है. हालांकि यह कल ही साफ हो पाएगा कि सरकार किसकी बनेगी.


पटना से लेकर मुंबई तक हर जगह लड्डू बनवाए जा रहे हैं. कारीगर पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर लड्डू बना रहे हैं. कई नेता सैंकड़ों किलो लड्डू का ऑर्डर पहले ही दे चुके हैं. हालांकि अभी भी विपक्षी दल के कार्यकर्ता इस मामले में संयम बरत रहे हैं.


मुंबई बीजेपी के नेता पेड़ा भी बनवा रहे हैं. इन पेड़ों पर 'कमल' के निशान उकेरे जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी मुंबई से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ऐसे ही तीन हजार किलो लड्डू तैयार करवा रहे हैं, शेट्टी को पूरा भरोसा है कि जीत उनकी पार्टी बीजेपी की होगी.


बिहार के पटना में भी इसी तरह मिठाई बन रहे हैं. कई जेडीयू नेताओं ने लड्डू बनाने के ऑर्डर दिए हैं. एक्जिट पोल के नतीजों के बाद इन्हें उम्मीद है कि राज्य में जेडीयू का परचम लहरेगा. जेडीयू नेता छोटे सिंह ने कई किलो लड्डू बनाने के लिए ऑर्डर दे दिए हैं.


EVM-VVPAT के मुद्दे पर आयोग की बैठक के दौरान दिल्ली में EC दफ्तर के बाहर हुआ प्रदर्शन