नई दिल्लीः लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिये सात दौर की मतगणना के बाद कल होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी लोकसभा सीटों के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी.


लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिये वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किये जाने के कारण चुनाव परिणाम घोषित होने में थोड़ी देरी होने की आशंका से चुनाव आयोग ने इंकार नहीं किया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हरेक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जायेगा. इस बाध्यता का हवाला देते हुये आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.


सात चरण के मतदान के बाद 542 सीटों पर 8000 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 23 मई को मतगणना के बाद होगा. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था.


मतदान के बाद आये एक्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के फिर से सत्ता में आने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि विपक्षी दलों ने एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुये कांग्रेस सहित अन्य दलों की मौजूदगी वाले गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.


लोकसभा चुनाव से जुड़े आंकड़े
लोकसभा चुनाव के लिये 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुये मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है. चुनाव आयोग ने अभी तक बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना के केन्द्रों की संख्या उपलब्ध नहीं कराई है.


ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है. इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं. विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं. इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिये थे.


चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथों से डाक मतपत्रों को गिनने के कारण लगने वाले अतिरिक्त समय को बचाने के लिये डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गणना एक साथ की जाएगी.


चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं.


जानिए कितना भव्य रहा लोकसभा चुनाव 2019, यहां लें A टू Z जानकारी


बिहार की सियासत को दिशा देंगे कल के नतीजे, कई बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला


उत्तर प्रदेश: कल के नतीजों पर देशभर की नजर, जानें बीजेपी, कांग्रेस और महागठबंधन के लिए क्यों खास है यूपी


मतगणना से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किया अलर्ट