छोटा उदयपुर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी के युवा मोर्च के अध्यक्ष के साथ पांच दशकों के कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के लिये किये गए कार्यों पर बहस करने की चुनौती दी. शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर बीजेपी शासित गुजरात के विकास में बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया.
शाह ने कहा, "राहुल बाबा गरीबों का राग अलापते हैं. कांग्रेस एक बार फिर गरीबी हटाओ का नारा दे रही है. पांच पुश्तों और 55 साल तक केवल आपके परिवार ने ही देश पर शासन किया." उन्होंने कहा कि वडोदरा के किसी चौराहे पर आईये और बताईये कि आपने गरीबों के लिये क्या किया. हमारे युवा मोर्चे के अध्यक्ष आपको जवाब देंगे."
राहुल कई मौकों पर पीएम मोदी को बहस की चुनौती दे चुके हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर प्रधाननंत्री नरेन्द्र मोदी को भ्रष्टाचार विशेषकर राफेल लड़ाकू विमान सौदे और नोटबंदी पर बहस की चुनौती दे चुके हैं. शाह ने यह बयान उसी पृष्ठभूमि में दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "आपने (कांग्रेस) पांच पुश्तों तक गरीबों, आदिवसियों, दलितों, किसानों और ग्रामीणों के नाम पर वोट मांगा, लेकिन उनके विकास के लिये कुछ नहीं किया."
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबी के उन्मूलन के लिये कई कदम उठाए. इसमें सात करोड़ परिवारों को रियायती गैस सिलेंडर, 2.5 करोड़ लोगों को घर और 2.35 करोड़ बिजली कनेक्शन देना शामिल है.
बीजेपी ने गुजरात के विकास के लिये बहुत कुछ किया- शाह
शाह ने दावा कि आज की तारीख में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत 23 लाख लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने गुजरात के विकास में अड़चनें पैदा कीं और 2002 के सांप्रदायिक दंगों के बाद राज्य को बदनाम किया." उन्होंने कहा, "बीजेपी ने गुजरात के विकास के लिये बहुत कुछ किया है. मोदी जब मुख्यमंत्री थे तो भी उन्होंने गुजरात के विकास के लिये काफी कुछ किया था, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ रोड़े ही अटकाए. जब भी कांग्रेस की सरकार (केन्द्र में) बनी, उसने गुजरात के दमन का काम किया."
शाह ने दावा किया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गुजरात के नेता सरदार पटेल का विरोध किया. एक और कांग्रेसी नेता इंदिरा गांधी ने भी गुजरात के नेता मोरारजी देसाई का विरोध किया. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी नरेन्द्र भाई (मोदी) को रोकने के लिये वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थीं." गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.
एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज
यह भी देखें