नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली समेत कई राज्यों में वोट डाले जाएंगे. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदान के दौरान वोटरों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए चुनाव आयोग हर संभव कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि दिल्ली में मतदान के दिन यानि 12 मई को मेट्रो सुबह अपने नीयत समय 6 बजे से 2 घंटा पहले यानि 4 बजे सुबह से चलने लगेगी.
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, ''रविवार को मतदान (12 मई) के दिन दिल्ली में मेट्रो की सुविधा 4 बजे से शुरू हो जएगी. दिल्ली की सभी लाइन पर मेट्रो सुबह 4 बजे से चलने लगेगा. चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.''
मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली जाने वाली पहली ट्रेन सुबह 4.30 से खुलेगी. 6 बजे से पहले सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन हर आधे घंटे में मिलेगी. 6 बजे के बाद मेट्रो अपने सामान्य दिन के हिसाब से दौड़ेगी.
बता दें कि 12 मई को दिल्ली के सभी सातों सीटों पर मतदान है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
ममता बोलीं- मेरे उम्मीदवारों को कोयला माफिया साबित करें मोदी, नहीं तो कान पकड़कर लगाए 100 उठक-बैठक
आप उम्मीदवार आतशी के आरोपों पर गौतम गंभीर का पलटवार, देखिए । फटाफट अंदाज में बड़ी खबरें