नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए रविवार हुए मतदान में करीब 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच फीसदी कम है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी.
रणबीर सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिस प्रकार से अभियान चलाया गया था उसे देखते हुए मतदाताओं की संख्या चुनाव आयोग की उम्मीद से काफी कम है. शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस आंकडे में थोड़ी बढ़ोतरी होगी क्योंकि अनेक स्थानों में निर्धारित समय के बाद भी मतदान चल रहा था.
सिंह ने कहा, ''वर्ष 2014 में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार इसके करीब 61 फीसदी रहने का अनुमान है, यह निराशाजनक है.''
लोकसभा चुनाव: शीला दीक्षित का दावा- दिल्ली की सातों सीटें जीतेगी कांग्रेस
यह भी देखें