नई दिल्ली: भोपाल में जिला कांग्रेस कमेटी की जमीन पर भव्य राम मंदिर बनाने का कांग्रेस ने वादा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने आज भोपाल के मंडी क्षेत्र में स्थित राम मंदिर में राम नवमी के अवसर पर यह घोषणा की.


दिग्विजय सिंह ने घोषणा की कि उनके जीतने पर भोपाल में जिला कांग्रेस को आवंटित जमीन पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यह जमीन राम मंदिर के ट्रस्ट को देने की घोषणा दिग्विजय सिंह ने की.


गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर भोपाल के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह दर्शन के लिए मंडी स्थित मंदिर गए थे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिग्विजय सिंह की घोषणा हिंदू वोटों के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. इस जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा था और कुछ दिनों पहले ही फैसला जिला कांग्रेस के पक्ष में हुआ है.


यह भी देखें