नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नोटिस भेजा है. हाल ही में साध्वी प्रज्ञा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर चुनाव आयोग ने उनपर तीन दिन का प्रतिबंध लगाया था. इस दौरान उनपर प्रचार करने का आरोप है. कांग्रेस ने शिकायत की है कि साध्वी चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के दौरान मंदिरों में जाकर प्रचार किया.


चुनाव आयोग के नोटिस पर साध्वी ने कहा है कि 72 घंटे मेरा भक्ति में बीता और आगे भी बीतेगा. गुरुवार सुबह 6 बजे से लगा प्रतिबंध आज सुबह खत्म हो गया. साध्वी अब दोबारा प्रचार में लग गई हैं.


EC ने क्यों लगाया था बैन


निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान विद्वेष फैलाने वाले भाषणों को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. चुनाव आयोग की यह कार्रवाई प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अयोध्‍या विवादित ढांचा पर दिए गए बयान को लेकर की गई थी.


इससे पहले भी दिया था विवादित बयान


इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में 26/11 मुंबई हमले के जिक्र के दौरान मुंबई के तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा. इसके बाद प्रज्ञा की टिप्पणी पर खूब विवाद हुआ. बाद में उन्हें अपने बयान वापस भी लेना पड़ा.