(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बाबर की औलाद' वाली टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस
इससे पहले आयोग योगी की सांप्रदायिक टिप्पणियों के चलते उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा चुका है. चु़नाव पैनल ने उन्हें इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी कथित 'बाबर की औलाद' टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया. चुनाव आयोग ने उल्लेख किया है कि उत्तर प्रदेश के संभल में 19 अप्रैल को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुये योगी ने कहा, ''क्या आप देश की सत्ता आतंकवादियों को सौंप देंगे जो खुद को बाबर की औलाद कहते हैं...उनको जो बजरंगबली का विरोध करते हैं.''
चु़नाव पैनल ने उन्हें इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय देते हुये आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान का उल्लेख किया है जिसमें कहा गया है कि समुदायों के मध्य परस्पर घृणा उत्पन्न करने या मतभेदों को बढ़ाने वाली कोई गतिविधि नहीं की जायेगी.
इससे पहले आयोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सांप्रदायिक टिप्पणियों के चलते उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा चुका है.
यह भी देखें