भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की कथित रूप से जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को बुधवार को निलंबित कर दिया. आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया.
जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने संबलपुर के जनरल पर्यवेक्षक को घटना के एक दिन बाद निलंबित कर दिया. घटना मंगलवार को हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं था. एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है.
बता दें कि यह मामला तब का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे. ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ हो रहा है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं. यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चार सीटों- कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर और कोरापुट में चुनाव हुआ.
राज्य में आज पांच सीटों- बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का में मतदान हो रहा है. यहां आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को छह सीटों पर है. प्रदेश में बीजेडी का राजनीति में काफी दबदबा है और पार्टी के नेता नवीन पटनायक यहां के 19 साल से मुख्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें-
95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत
DETAILS: महागठबंधन के लिए यह चुनाव बेहद अहम क्यों हैं?
दूसरे चरण में 423 करोड़पति उम्मीदवार, 417 करोड़ की संपत्ति वाले वसंताकुमार सबसे अमीर कैंडिडेट
दूसरा चरण: 95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत