तमिलनाडुः कमल हासन के मंच पर फेंके गए अंडे और पत्थर, सभा में फैला तनाव
अरावकुरिची में घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना उस समय घटी जब हासन अपना भाषण खत्म करके मंच से नीचे उतर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया.
अरावकुरिची (तमिलनाडु): कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मैयम की एक जनसभा में दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके जिसके कारण तनाव फैल गया. अंडे और पत्थर फेंकने की घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी.
अरावकुरिची में घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना उस समय घटी जब हासन अपना भाषण खत्म करके मंच से नीचे उतर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया. उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं लगी है.
पहले फेंका गया चप्पल
इससे पहले मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में प्रचार कर रहे अभिनेता और मक्कल नीधि मयैम के संथापक कमल हासन पर किसी शख्स ने चप्पल फेंक दिया था.
चप्पल हासन को लगी नहीं और स्टेज से पहले भीड़ के बीच गिर गया. चप्पल फेंकने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. इन 11 लोगों में बीजेपी कार्यकर्ता और हनुमान सेना का सदस्य भी शामिल है.
कमल हासन को प्रचार की नहीं मिली अनुमति
इस बीच, कोयंबटूर जिला पुलिस ने शुक्रवार को सुलूर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए अभिनेता कमल हासन को अनुमति देने से इंकार कर दिया.
बता दें कि हाल ही में कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का संदर्भ लेते हुए हिन्दू को आजादी के बाद भारत का पहला आतंकवादी बताया था. इस बयान के बाद वह विवादों में घिर गए थे.
कमल हासन बोले- 'हिन्दू था भारत का पहला आतंकवादी, नाम था नाथूराम गोडसे'
बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो फिर सरकार किसकी और कैसे बनेगी ? विपक्ष से कौन सबसे बड़ा दावेदार ?