चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को भेजा नोटिस, राहुल और प्रियंका गांधी पर की थी टिप्पणी
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित रूप से 'पप्पू' कहने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को 'पप्पू की पप्पी' कहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
आयोग ने बीजेपी सांसद को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है और उन्हें याद दिलाया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान राजनेताओं को अपने विपक्षीयों की निजी जिदंगी पर टिप्पणी करने से रोकते हैं.
महेश शर्मा ने सिकंदराबाद में 19 मार्च को कथित रूप से कहा था, ''अब पप्पू कहता है कि उसे प्रधानमंत्री बनना है. अब मायावती, अखिलेश यादव और पप्पू की पप्पी भी आ गई हैं.'' कांग्रेस ने महेश शर्मा की आयोग से शिकायत की थी.
दिल्ली: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, हंसराज हंस पर टिप्पणी को लेकर मांगा जवाब
इतिहास के पन्नों से शब्द निकालकर मोदी का विपक्ष पर तगड़ा 'प्रहार', देखिए ये रिपोर्ट