नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर चुनाव आयोग ने अपना डंडा चलाया है. आयोग ने 48 घंटे तक के लिए सतपाल सत्ती के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.


बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक रैली के दौरान सतपाल सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. रैली का वीडियो सामने आने के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी.

वीडियो सामने आने के बाद आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए सत्ती को 48 घंटों तक के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी. सतपाल सत्ती के बयान के बाद राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किए और जगह-जगह उनके पुतले फूंके जा रहे थे.

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता मयावती और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को चुनाव आयोग ने प्रचार करने से रोक दिया था.

आयोग ने आदित्यनाथ और आजम खान को 72 घंटे जबकि मायावती और मेनका गांधी पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दिया था.

राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर आज चुनाव आयोग सुना सकता है फैसला


साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाएगा चुनाव आयोग, देखिए- EC ने क्या कहा