नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म पर चुनाव आयोग ने रोक लगाने से इंकार कर दिया है. इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार एक्टर विवेक ओबेरॉय ने निभाया है. फिल्म को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. कांग्रेस ने कहा था कि इस फिल्म में बीजेपी नेताओं का पैसा लगा है और इसे दिखाकर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.


कांग्रेस ने कहा था कि इस फिल्म को पांच अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. लिहाजा यह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन है. ऐसे में आयोग को इस फिल्म पर रोक लगानी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने इस फिल्म को लेकर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है.


आयोग का मानना है कि इस फिल्म को लेकर कोई भी फैसला केवल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ही ले सकता है. यह चुनाव आयोग के दायरे में नहीं आता है.


इससे पहले आयोग ने निर्माताओं को नोटिस भेजा था. जिसके जवाब में निर्माताओं ने कहा था कि फिल्म को लेकर कोई भी पॉलिटिकल फंडिंग नहीं हुई है. यह फिल्म पूरी तरह से कॉमर्शिल है.


निर्माता ने यह भी तर्क दिया था कि फिल्मकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने चाहिए और विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया इसलिए आचार संहिता का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है. निर्माताओं ने अपने तर्क में यह भी कहा कि कांग्रेस की शिकायत को खारिज किया जाए.


कांग्रेस लिस्ट: अमित शाह के खिलाफ सीजे चावड़ा को उतारा, अमरिंदर सिंह की पत्नी को भी टिकट


पीएम मोदी पर बनी फिल्म का रास्ता साफ, फिल्म पर रोक नहीं लगाएगा चुनाव आयोग: सूत्र