लखनऊः चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवती को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आयोग ने दोनों नेताओं को जवाब दाखिल करने के लिए आज शाम तक का वक्त दिया है.


दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में एक चुनावी रैली के दौरान 'अली' और 'बजरंगबली' की तुलना करते हुए कांग्रेस और एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन पर हमला बोला था. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ''अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है.''


वहीं सहारनपुर के देवबंद में जनसभा के दौरान मुसलमानों से सिर्फ गठबंधन को वोट देने की अपील की थी. गौरतलब है कि मायावती ने अपने भाषण के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस कहीं लड़ाई में नहीं है.


मायावती ने कहा था कि सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है, सभी जगहों पर गठबंधन और बीजेपी के बीच ही लड़ाई है. बीजेपी और कांग्रेस चाहती हैं कि मुस्लिम मतों में बंटवारा हो जाए. इसलिए मुस्लिमों को केवल गठबंधन को वोट देना चाहिए.


बता दें कि राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है. पहले चरण में करीब 64 प्रतिशत मतादान हुए हैं. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


सहारनपुर: मायावती के बयान पर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट


यूपी: योगी आदित्यनाथ ने कहा-'चुनावों में हार का नतीजा है महागठबंधन, जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी'


क्या बीजेपी किसान और नौजवानों को भूलकर हिंदू-मुसलमान पर उतर आई है ?