नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए. छठे चरण के तहत बिहार में आठ सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ.
दिल्ली में 2014 की तुलना में 5% कम हुआ मतदान
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए रविवार हुए मतदान में करीब 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच फीसदी कम है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी. रणबीर सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिस प्रकार से अभियान चलाया गया था उसे देखते हुए मतदाताओं की संख्या चुनाव आयोग की उम्मीद से काफी कम है. शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस आंकडे में थोड़ी बढ़ोतरी होगी क्योंकि अनेक स्थानों में निर्धारित समय के बाद भी मतदान चल रहा था.
सिंह ने कहा, ''वर्ष 2014 में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार इसके करीब 61 फीसदी रहने का अनुमान है, यह निराशाजनक है.''
हरियाणा में 63 फीसदी मतदान
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर रविवार को शाम छह बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2014 के आम चुनावों में 71.86 फीसदी वोट पड़े थे. राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वास्तविक आंकड़े बाद में पता चलेंगे और जो मतदाता शाम छह बजे से पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके थे उन्हें वोट डालने की अनुमति होगी.
मध्य प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर 64.24 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जो साल 2014 लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर हुए कुल मतदान की तुलना में 7.43 प्रतिशत अधिक है. यह रात नौ बजे का आंकड़ा है और अंतिम आंकड़ा देर रात या कल सुबह तक मिलने की उम्मीद है.
रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार मुरैना में 60.67 प्रतिशत, भिण्ड में 53.09 प्रतिशत, ग्वालियर में 59.60 प्रतिशत, गुना में 67.69 प्रतिशत, सागर में 65.41 प्रतिशत, विदिशा में 70.80 प्रतिशत, भोपाल में 65.33 प्रतिशत और राजगढ़ में 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिहार में शाम छह बजे तक 59.38 प्रतिशत मतदान
बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर रविवार को शाम छह बजे तक 59.38 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान आठों सीटों-वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (आरक्षित), सीवान और महाराजगंज में शांतिपूर्ण रहा.
यह भी देखें