दमोह: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कटाक्ष किया कि देश की जनता अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जाकर वहां तैनात सुरक्षा बलों के सामने 'चौकीदार' कहेगी, तो वे (सुरक्षा कर्मी) भी कहेंगे चोर है. जिले के पथरिया में दमोह लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''पांच साल से नरेन्द्र मोदी जी वादा करते जा रहे हैं. पहले नारा हुआ करता था 'अच्छे दिन आएंगे' लेकिन अब नया नारा है...'चौकीदार'....चोर है.''
राहुल ने कहा कि अब बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राहुल गांधी 'चौकीदार' शब्द का प्रयोग कर रहा है. उन्हें 'चौकीदार' शब्द नहीं प्रयोग करना चाहिए. राहुल ने कहा, जब मैं 'चौकीदार' बोलता हूं तो जनता जवाब देती है 'चोर है'. कांग्रेस अध्यक्ष कहा, ''आप कोशिश कीजिए. रेसकोर्स रोड (अब लोक कल्याण मार्ग) के सामने आप दिल्ली में जाइये. बोलिये- 'चौकीदार'..जवाब मिलेगा. शायद नरेन्द्र मोदी जी के घर के सामने जो सेक्युरिटी वाले खड़े हैं वे कहेंगे..'चोर है'.'' उन्होंने दावा किया कि पूरा देश इसका कारण जानता है. पिछले पांच साल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया.
राहुल ने दावा किया, ''30,000 करोड़ रुपया नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल घोटाले में दिया.'' यूपीए सरकार के शासनकाल में दिये गये बुंदेलखंड पैकेज का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि हमारी सरकार ने बुंदेलखंड इलाके के विकास के लिए 3800 करोड़ रूपये का बुंदेलखंड पैकेज दिया था, लेकिन फिर भी इस इलाके का विकास नहीं हुआ. चुनावी सभा में राहुल के साथ मौजूद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा कि प्रदेश की पूर्व बीजेपी शासन के दौरान दिये गये इस बुंदेलखंड पैकेज की जांच करवायी जाए. उससे पता लगेगा कि यह 3800 करोड़ रूपये किसके हाथों में गया?
मद्रास हाईकोर्ट से किरण बेदी को झटका, पुडुचेरी सरकार के कामकाज में नहीं दें सकतीं दखल
यह भी देखें