साउथ दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को दिया टिकट, दिल्ली की सभी सीटों पर कैंडिडेट घोषित
साउथ दिल्ली सीट पर विजेंदर सिंह का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा. इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
![साउथ दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को दिया टिकट, दिल्ली की सभी सीटों पर कैंडिडेट घोषित Lok Sabha Election 2019 fields boxer Vijender Singh from South Delhi साउथ दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को दिया टिकट, दिल्ली की सभी सीटों पर कैंडिडेट घोषित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/22231346/vijender-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉक्सिंग रिंग में एक से बढ़कर एक मुक्केबाजों से लोहा लेने वाले हरियाणा के विजेंदर सिंह राजनीति के मैदान आ गए हैं. कांग्रेस ने उन्हें साउथ दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. साउथ दिल्ली सीट पर विजेंदर सिंह का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा.
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. नई दिल्ली से अजय माकन और उत्तर पूर्व से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को टिकट दिया है. वहीं पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोठिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है.
Congress Central Election Committee announces the candidate for the ensuing elections to the Lok Sabha from South Delhi constituency of Delhi pic.twitter.com/9OeQv2FA9H
— Congress (@INCIndia) April 22, 2019
कांग्रेस की लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने दिल्ली प्रदेश के अपने सभी बड़े नामों को मैदान में उतार दिया है, जिनमें 15 साल तक दिल्ली की लोकप्रिय सीएम रही शीला दीक्षित का नाम भी शामिल है.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)