मुंबई: मुंबई में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में कथित रूप से प्रचार करने को लेकर नामी पहलवान और सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यादव मुंबई पुलिस के सशस्त्र संभाग में तैनात हैं और उन्होंने रविवार को कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरूपम के प्रचार अभियान में कथित रूप से हिस्सा लिया था. निरूपम मुंबई उत्तर पश्चिम से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मियों ने राज्य के निर्वाचन कार्यालय में इस संबंध में रिपोर्ट भेजी, इसके बाद अम्बोली पुलिस ने सोमवार को जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.
अधिकारी ने बताया कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह यादव को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली के चुनावी मैदान में इस बार क्रिकेटर, बॉक्सर, एक्टर और सिंगर सभी की किस्मत दांव पर
यह भी देखें