नई दिल्लीः देश भर में चुनावी फीवर चरम पर है. सात फेज में होने वाले इस चुनाव में आज पहले चरण का मतदान जारी है. कई ऐसे राज्य हैं जहां सभी सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे जबकि कुई ऐसे राज्य हैं जहां आज चुनावी फीवर खत्म हो जाएगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन कौन ऐसे राज्य हैं जहां चुनाव खत्म हो जाएंगे.


देश के 8 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो जाएंगे. इस चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के सभी सीटों पर आज मतदान हैं. वहीं दो केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप में भी आज मतदान खत्म हो जाएगा.


आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीटें हैं जबकि तेलंगाना में 17 और उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में दो सीट, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम में सभी एक एक सीटों पर आज मतदान खत्म हो जाएंगे.


इस चरण में कुल 91 सीटों पर मतदान जारी है. कुल 1279 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. साथ ही आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों 32, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटें और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.


देश भर में सात चरणों में मतदान होंगे पहले चरण का मतदान आज जारी है. जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


महाराष्ट्रः पहले चरण में इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, जानें कौन किसे दे रहा है टक्कर


देखिए लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग की बड़ी बातें