पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी बोले- EC और पीएम मोदी ने गंवाया छवि सुधारने का मौका
लोकसभा चुनाव के बीच एसवाई कुरैशी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि दोनों ने अपनी छवी सुधारने का मौका खो दिया है.
नई दिल्लीः पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी और आयोग ने अपनी छवि सुधारने का मौका खो दिया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी को निलंबित करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
एसवाई कुरैशी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और आयोग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. हेलीकॉप्टर की तलाशी आयोग को यह दिखाने का अवसर था कि कानून सबके लिए बराबर है.''
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग ऐसा करता तो एक ही झटके में दोनों (पीएम और आयोग) की आलोचनाएं बंद हो जाती. अफसोस की बात है कि दोनों ने अलग रास्ता चुना. ऐसे में आलोचनाओं के स्वर तेज हो गए हैं.
PM’s chopper raid incident is a great opportunity missed ! Please see my views. pic.twitter.com/VqOjSVwfmK
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) 18 April 2019
कुरैशी ने कहा, 'ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के चॉपर की उनकी आंखों के सामने तलाशी ली गई. इस तलाशी के कारण उनका कद बढ़ गया. हमें अपने नेताओं में इस तरह के स्टेट्समैन जैसे रवैये की जरूरत है. मिस्टर पटनायक को सलाम.'
बता दें कि 1996 बैच और कर्नाटक काडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया था. आईएएस अफसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच किया था. आयोग ने उनपर दिशा-निर्देश का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की थी.
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त का पीएम और चुनाव आयोग पर हमला, जानिए- क्या है पूरा मामला