नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का कल यानी सोमवार मतदान होगा, इसी के साथ कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. चौथे चरण में नौ राज्यों में कुल 71 सीट पर मतदान होना है जिसमें 13 करोड़ मतदाता वोट देंगे. यूपी में उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज और कानपुर समेत 13 सीट पर मतदान होगा. सबसे ज्यादा 17 सीटों पर मतदान महाराष्ट्र में होगा. इसमें मुंबई की सभी 6 सीटों पर मतदान होगा.
वहीं बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में मतदान होगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 6 और राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं पश्चिम बंगाल में 8 और ओडिशा में 6 सीटों पर मतदान होगा. झारखंड में 3 सीटों पर मतदान होगा.
पहले तीन चरण में 303 सीटों पर मतदान हो चुका है, अगले 4 चरणों में 240 सीट पर वोटिंग होनी है. 2014 में इन 240 में से NDA ने 183 सीटों पर जीत दर्ज की थी, NDA की 183 में से 161 सीट बीजेपी के खाते में आई थीं.
240 में से UPA के खाते में 11 सीट आई थीं जिसमें से 9 कांग्रेस ने जीती थीं. 2014 में इन 240 सीटों में से 46 अन्य के खाते में आईं जिसमें TMC ने सबसे ज्यादा 30 सीटें जीती थीं. चौथे चरण में वीआईपी सीटों में बेगूसराय शामिल हैं जहां गिरिराज सिंह का मुकाबला कन्हैया कुमार से होगा.
इनके अलावा आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, बीजेपी के नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की किस्मत दांव पर है. एमपी के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, फर्रुखाबाद से कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद, जोधपुर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, आसनसोल से बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री मुनमुन सेन कि किस्मत का फैसला भी evm में बंद हो जाएगा.