लोकसभा चुनाव 3rd phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 10 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर
यूपी में कुल 80 सीटें हैं लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. 11 अप्रैल को पहले और 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. तीसरा चरण आज 23 अप्रैल को है. आज राज्य की दस सीटों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिये वोट डाले जा रहे हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की जस सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं. इसबार के चुनाव में पार्टियों के कई बड़े दिग्गज मैदान में हैं. तो आइए जानते हैं इस बार किनके बीच कांटे की टक्कर है और 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों का क्या समीकरण रहा था. किसने किसको मात दी थी और किनके बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा.
रामपुर लोकसभा सीट
रामपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. नेपाल सिंह ने 3 लाख 58 हजार 616 वोट हासिल किये थे और 23 हजार 435 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. रामपुर लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान रहे थे जिन्होंने 3 लाख 35 हजार 181 वोट हासिल किये थे. कांग्रेस पार्टी के नवाब काजिम अली खान 1 लाख 56 हजार 466 वोट पाकर तीसरे तो बहुजन समाज पार्टी के अकबर हुसैन 81 हजार 006 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार रामपुर लोकसभा सीट से जयाप्रदा का मुकाबला आजम खान से है जो सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं.
संभल लोकसभा सीट संभल लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सिंह ने 3 लाख 60 हजार 242 वोट हासिल किये थे और 5 हजार 174 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. संभल लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के डॉ शफीक रहे थे जिन्होंने 3 लाख 55 हजार 068 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के अकील उर्फ रहमान खान 2 लाख 52 हजार 640 वोट पाकर तीसरे तो RPD के धर्म यादव उर्फ डी पी यादव 36 हजार 134 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार सम्भल में गठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़, बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक मेजर जगतपाल सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट फिरोजाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि अपर दोआब इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव ने 5 लाख 34 हजार 583 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 14 हजार 059 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के एस पी बघेल रहे थे जिन्होंने 4 लाख 20 हजार 524 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के विश्वाद्वीप सिंह 1 लाख 18 हजार 909 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के अतुल चतुर्वेदी 7 हजार 447 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. फिरोजाबाद में सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे एवं सपा प्रत्याशी अक्षय यादव आमने सामने हैं. अक्षय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, जबकि शिवपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
मैनपुरी लोकसभा सीट मैनपुरी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि लोअर दोआब इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव ने 5 लाख 95 हजार 918 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 64 हजार 666 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मैनपुरी लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न सिंह चौहान रहे थे जिन्होंने 2 लाख 31 हजार 252 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के संगमित्रा मौर्या 1 लाख 42 हजार 833 वोट पाकर तीसरे तो NOTA के इनमे से कोई भी नहीं 6 हजार 323 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार मैनपुरी में अपना 'आखिरी' चुनाव लड़ रहे मुलायम सिंह यादव का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से है. दरअसल, कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है, जबकि सपा संस्थापक को गठबंधन के तहत बसपा-रालोद का भी समर्थन प्राप्त है.
एटा लोकसभा सीट
एटा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि अपर दोआब इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजवीर सिंह (राजू भैया) ने 4 लाख 74 हजार 978 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 01 हजार 001 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. एटा लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के केयू. देवेंद्र सिंह यादव रहे थे जिन्होंने 2 लाख 73 हजार 977 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के नूर मोहम्मद खान 1 लाख 37 हजार 127 वोट पाकर तीसरे तो MD के जोगिंद्र 12 हजार 445 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार एटा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे एवं मौजूदा सांसद, बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह को गठबंधन प्रत्याशी एवं दो बार के सांसद देवेन्द्र सिंह यादव और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सूरज सिंह शाक्य चुनौती दे रहे हैं.
बदायूं लोकसभा सीट
बदायूं लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव ने 4 लाख 98 हजार 378 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 66 हजार 347 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. बदायूं लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के वागिश पाठक रहे थे जिन्होंने 3 लाख 32 हजार 031 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के अकमल खान 1 लाख 56 हजार 973 वोट पाकर तीसरे तो NOTA के इनमे से कोई भी नहीं 6 हजार 286 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार बदायूं में मौजूदा सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का मुख्य मुकाबला राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी एवं बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से है. कांग्रेस की ओर से पांच बार के सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी भी चुनाव मैदान में हैं.
आंवला लोकसभा सीट
आंवला लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के धर्मेन्द्र कुमार ने 4 लाख 09 हजार 907 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 38 हजार 429 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. आंवला लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के कुंवर सर्वराज सिंह रहे थे जिन्होंने 2 लाख 71 हजार 478 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के सुनीता शाक्य 1 लाख 90 हजार 200 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के सलीम इक़बाल शेरवानी 93 हजार 861 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार आंवला सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन ने यहां से पूर्व विधायक रुचिवीरा को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने तीन बार सांसद रह चुके कुंवर सर्वराज को प्रत्याशी बनाया है.
बरेली लोकसभा सीट
बरेली लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के संतोष कुमार गंगवार ने 5 लाख 18 हजार 258 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 40 हजार 685 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. बरेली लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के आयशा इस्लाम रहे थे जिन्होंने 2 लाख 77 हजार 573 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के उमेश गौतम 1 लाख 06 हजार 049 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के प्रवीण सिंह एरॉन 84 हजार 213 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार बरेली में बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार आठवीं बार सांसद बनने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और गठबंधन (सपा-बसपा-आरएलडी) के प्रत्याशी एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार से है.
मुरादाबाद लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर लगभग 1941200 मतदाता हैं जिनमें 54.97 प्रतिशत पुरुष और 45.02 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट में मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात, ठाकुरद्वारा, काठ और बढापुर पांच विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पर भरोसा जताया है, समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर डॉ सैय्यद तुफैल हसन को अपना प्रत्याशी बनाया है, 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के डॉ सैय्यद तुफैल हसन दूसरे स्थान पर रहे थे और बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला होता नज़ार आ रहा है.बीजेपी के मौजूदा सांसद सर्वेश सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुख्य मुकाबला सपा उम्मीदवार एस. टी. हसन और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी से है.
पीलीभीत लोकसभा सीट पीलीभीत लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के मेनका संजय गांधी ने 5 लाख 46 हजार 934 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 07 हजार 052 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. पीलीभीत लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के बुद्धसेन वर्मा रहे थे जिन्होंने 2 लाख 39 हजार 882 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के अनीस अहमद 1 लाख 96 हजार 294 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के संजय कपूर 29 हजार 169 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार वर्ष 2014 में सुलतानपुर से सांसद चुने गये वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा से है. कांग्रेस ने यह सीट गठजोड़ के तहत ‘अपना दल’ को दी है, जिसने सुरेन्द्र गुप्ता को मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी की इन दस सीटों पर हो रहे हैं मतदान, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे