नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं. इस बार पार्टियों ने एक से एक दिग्गजों को मैदान में उतारा है. तो आइए जानते हैं इस बार किनके बीच कांटे की टक्कर है और 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों का क्या समीकरण रहा था. किसने किसको मात दी थी और किनके बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. दूसरे चरण के इस चुनाव में राज्य की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर के लिये वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा.


मथुरा लोकसभा सीट 


मथुरा लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हेमा मालिनी ने 5 लाख 74 हजार 633 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 30 हजार 743 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी रहे थे जिन्होंने 2 लाख 43 हजार 890 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के योगेश कुमार 1 लाख 73 हजार 572 वोट पाकर तीसरे तो समाजवादी पार्टी के चंदन सिंह 36 हजार 673 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी आएलडी के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिलने की सम्भावना है.


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल ने 4 लाख 26 हजार 589 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 73 हजार 106 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के सीमा उपाध्याय रहे थे जिन्होंने 2 लाख 53 हजार 483 वोट हासिल किये थे. समाजवादी पार्टी के रानी सिंह 2 लाख 13 हजार 397 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के अमर सिंह 24 हजार 185 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर बीजेपी के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है। बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से बहुत मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.


अलीगढ़ लोकसभा सीट 
2014 के लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार ने 5 लाख 14 हजार 622 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 86 हजार 736 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर बीएसपी के अरविंद कुमार सिंह रहे थे जिन्होंने 2 लाख 27 हजार 886 वोट हासिल किये थे. समाजवादी पार्टी के जफर आलम 2 लाख 26 हजार 284 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के बिजेंद्र सिंह 62 हजार 674 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. वहीं इस बार इस सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है.


हाथरस लोकसभा सीट


हाथरस लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार दिवाकर ने 5 लाख 44 हजार 277 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 26 हजार 386 वोटों के भारी अंतर से जीते थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार सोनी ने रहे थे जिन्होंने 2 लाख 17 हजार 891 वोट हासिल किये थे. समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन 1 लाख 80 हजार 891 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के निरंजन सिंह धनगर 86 हजार 109 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंक रहे हैं.


आगरा लोकसभा सीट


आगरा लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. राम शंकर कथेरिया ने 5 लाख 83 हजार 716 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 00 हजार 263 वोटों के भारी अंतर से जीते थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नारायण सिंह सुमन रहे थे जिन्हो 2 लाख 83 हजार 453 वोट हासिल किये थे. समाजवादी पार्टी के महाराज सिंह धनगर 1 लाख 34 हजार 708 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के उपेंद्र सिंह 34 हजार 834 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. आगरा से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी और कांग्रेस की प्रीता हरित से है.


बुलंदशहर लोकसभा सीट


बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भोला सिंह को 6 लाख 04 हजार 449 वोट मिले थे और 4 लाख 21 हजार 973 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदीप कुमार जाटव रहे थे जिन्होंने 1 लाख 82 हजार 476 वोट हासिल किये थे. समाजवादी पार्टी के कमलेश 1 लाख 28 हजार 737 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के अंजू 59 हजार 116 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है.


नगीना लोकसभा सीट


नगीना लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के यशवंत सिंह ने 3 लाख 67 हजार 825 वोट हासिल किये थे और 92 हजार 390 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के यशवीर सिंह रहे थे जिन्होंने 2 लाख 75 हजार 435 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चन्द्र 2 लाख 45 हजार 685 वोट पाकर तीसरे तो PECP के शीशराम सिंह रवि 21 हजार 334 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार नगीना सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुकाबला पूर्व सांसद और तीन बार विधायक रह चुकी ओमवती से है. इसके अलावा गठबंधन की तरफ से बसपा के गिरीश चंद्र भी उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं.


अमरोहा लोकसभा सीट


2014 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के कंवर सिंह तंवर ने 5 लाख 28 हजार 880 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 58 हजार 214 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के हुमैर अख्तर रहे थे जिन्होंने 3 लाख 70 हजार 666 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के फरहत हसन 1 लाख 62 हजार 983 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के राकेश टिकैत 9 हजार 539 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.इस बार अमरोहा में बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली और कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.


लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर होगा मतदान, जानें सीटों और उम्मीदवारों की पूरी डिटेल्स

लोकसभा चुनाव: रविकिशन के खिलाफ काजल निषाद को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, संतकबीरनगर में कट सकता है परवेज का टिकट!


लोकसभा 2nd Phase: यूपी की इन आठ सीटों पर हो रहे हैं चुनाव, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे