नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी बड़े नेताओं ने कई रैलियों को संबोधित किया. इन रैलियों के जरिए नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आए तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.


पीएम मोदी ने जहां 11 राज्यों में रैलियों को संबोधित किया तो वहीं राहुल गांधी ने 9 राज्यों का दौरा किया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी 10 राज्यों का दौरा कर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.


पीएम मोदी ने 11 राज्यों में 20 रैलियों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने 9 राज्यों में जाकर अपने उम्मीदवार के लिए 17 जनसभाओं को संबोधित किया. वहीं अमित शाह ने 13 रैली और 3 रोड शो के जरिए अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 राज्यों में 14 रैलियों को संबोधित किया. विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने आदित्यनाथ को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. इस कारण आदित्यनाथ की कई रैलियां रद्द कर दी गई थी.


अगर बात करें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तो इन्होंने यूपी के बाहर प्रचार नहीं किया. राज्य में उन्होंने अपने और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए 3 रैलियों को संबोधित किया.


बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने दूसरे चरण में मात्र 1 रैली को संबोधित किया. विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने मायावती को 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर पर रोक लगा दी थी. इस कारण आगरा में होने वाली दूसरी रैली को मायावती नहीं संबोधित कर पाई.


एक क्लिक में पढ़ें, दूसरे चरण में किन-किन सीटों पर है चुनाव?


लोकसभा चुनाव 2019: जानें दूसरे चरण की वोटिंग की 10 बड़ी बातें