नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से भारी बहुमत से विजयी प्राप्त करने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मौजूदा मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि आप ने एक सीट जीतने के लिए मुझ पर इतना घिनौना आरोप लगाया है. एक सीट के लिए आप इतना नीचे गिर गए.
गंभीर ने कहा, ''मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा की चुनाव आएंगे-जाएंगे. जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएंगे, उस दिन सब हार जाएंगे. एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं. इतना नीचे गिर सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं, आप के बारे में बात करने के लिए.'' गंभीर ने बीजेपी दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही.
क्या है मामला
गंभीर ने लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से जीत दर्ज की है. वह बीजेपी के उम्मीदवार रहे. उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी मर्लेना को टिकट दिया था. चुनाव के दौरान आतिशी ने गंभीर पर उनको लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दावा किया था कि गंभीर ने आतिशी के खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए.
इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा था कि अगर उनके खिलाफ आरोप सही साबित हो गए तो जनता के सामने फांसी लगा लेंगे. उन्होंने आप के आरोपों को लेकर केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया था. इसके बाद गंभीर ने ट्वीट में कहा था, ''अगर केजरीवाल यह साबित कर देते हैं कि इन पर्चों से मेरा कुछ लेना देना है, तो मैं जनता के सामने फांसी लगा लूंगा. अगर ऐसा नहीं होता, तो केजरीवाल राजनीति छोड़ दें.''
गंभीर ने जीता चुनाव
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था. गंभीर के सामने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली चुनावी मैदान में थे. इन दोनों मजबूत उम्मीदवारों के बावजूद पूर्वी दिल्ली की जनता ने गौतम गंभीर को भारी मतों से विजयी बनाया. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर गौतम गंभीर को सबसे अधिक 695109 मत प्राप्त हुए.
गंभीर के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली रहे और उन्हें 304718 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी की आतिशी को 219156 वोट पड़े.मत प्रतिशत की बात करें तो गौतम गंभीर के पक्ष में सबसे अधिक 55.33 प्रतिशत मत पड़े जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में 24.25 व 17.44 प्रतिशत वोट गिरे.
यह भी देखें