मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. जिन सात उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किया है उनमें से दो के पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है. इन दोनों उम्मीदवारों में गौतम गंभीर और हंस राज हंस शामिल हैं.


चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक गौतम गंभीर ने बताया है, ''ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है.'' वहीं हंस राज हंस ने बताया है कि वह मैट्रिक (10वीं) पास हैं. हंस राज हंस ने साल 1978 में 10वीं की परीक्षा पास की थी.


पार्टी ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं हंस राज हंस को उत्तर पश्चिमी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में पार्टी ने इन दोनों सीटों से उम्मीदवार को बदल दिया है. 2014 के चुनाव में पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी उम्मीदवार थे तो वहीं उत्तर पश्चिमी सीट से उदित राज को टिकट दिया था.


संपत्ती के मामले में गौतम गंभीर बीजेपी के सभी उम्मीदवारों से अमीर है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक गौतम गंभीर की कुल संपत्ती 147 करोड़ रुपये की है.


साल 2017-18 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 12.40 करोड़ रुपये की आय दिखाई है. उनकी पत्नी नताशा गंभीर ने इसी दौरान दाखिल आईटी रिटर्न में 6.15 लाख रुपये की आय दिखाई है.


वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में हैं अजय राय और शालिनी यादव, जानें- इनकी सियासी ताकत


पीएम के नामांकन में शामिल होने नीतीश, उद्धव समेत बनारस पहुंचे ये दिग्गज, देखिए