नई दिल्लीः दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीट के नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में सभी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ती को लेकर भी जानकारी दी है. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार है.


गौतम गंभीर


हलफनामे के मुताबिक गौतम गंभीर की कुल संपत्ती 147 करोड़ रुपये की है. साल 2017-18 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 12.40 करोड़ रुपये की आय दिखाई है. उनकी पत्नी नताशा गंभीर ने इसी दौरान दाखिल आईटी रिटर्न में 6.15 लाख रुपये की आय दिखाई है.


मनोज तिवारी की संपत्ती


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 24 करोड़ रुपये की है जिसमें 2014 की तुलना में 4.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 2017-18 के आईटी रिटर्न के अनुसार उनकी आय 48.03 लाख रुपये है.


रमेश बिधूड़ी की संपत्ती


दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने हलफनामे में 18 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति दिखाई है. पिछले पांच साल में बिधूड़ी की संपत्ती में करीब 3.5 करोड़ रुपये बढ़ी है. बिधूड़ी और उनकी पत्नी ने 2017-18 में क्रमश: 16.72 लाख रुपये और 3.09 लाख रुपये की आय बताई है.


प्रवेश साहिब सिंह


पश्चिमी दिल्ली से सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह ने संपत्ती को लेकर अपना हलफनामा सौंप दिया है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 14.80 करोड़ रुपये हैं. साल 2014 में दिए हलफनामें के मुताबिक उनकी संपत्ती 5.05 करोड़ थी.


हर्ष वर्धन


मोदी सरकार में मंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष वर्धन की संपत्ती बढ़कर पिछले पांच साल में दो गुना हो गया है. साल 2014 में उनकी संपत्ती 2.82 करोड़ थी जबकि इस साल उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी संपत्ती 4.19 कोरड़ हो गया है.


दिल्लीः लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार, जानिए कितने दौलतमंद हैं


पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और गुलाम नबी आजाद से अपनी दोस्ती को लेकर बताया दिलचस्प किस्सा