नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे से साफ है कि एक बार फिर देश में मोदी लहर चली है. इस लहर में विपक्ष कहीं उड़ता हुआ दिख रहा है. इस बार के चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ देश के कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन बनाई थी लेकिन हर जगह यह फॉर्मुला फेल हो गया.


महागठबंधन का फॉर्मुला सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में विफल रहा. देश के सबसे बड़े सूबे के नतीजे चौंकाने वाले थे. उत्तर प्रदेश में NDA ने 62 सीटें जीती हैं. वहीं सपा-बसपा गठबंधन 15 सीटों पर सिमट गई.


दरअसल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का मिलन उत्तर प्रदेश के तीन सीटों पर हुए उप-चुनाव में जीत की वजह से संभव हुआ था. लेकिन इस चुनाव में बीजेपी ने गोरखपुर, फूलपुर और कैराना में हार का बदला ले लिया है.


मार्च 2018 में हुआ था फुलपुर, गोरखपुर और कैराना में उप-चुनाव


साल 2018 में इन तीनों सीटों पर उपचुनाव हुए थे. फूलपूर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल जीते थे तो वहीं गोरखपुर में भी सपा उम्मीदवार प्रवीण निशाद ने जीत दर्ज की थी. संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार RLD की तबस्सुम हसन ने कैराना सीट पर 49449 वोटों से जीती दर्ज थी.


फुलपुर और गोरखपुर की सीट योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मोर्य के राज्य का मंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. वहीं कैराना की सीट बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.


इसी फॉर्मुले के तहत बना सपा-बसपा और RLD का गठबंधन


मोदी लहर में जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनी ऐसे वक्त में राज्य के तीन सीटों पर हुए उप चुनाव में सपा-बसपा और RLD के गठबंधन की जीती. बस यहीं से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फॉर्मुला तय हो गया. हालांकि यह दांव कारगर साबित नहीं हुआ और सपा-बसपा और RLD मिलकर भी इस लोकसभा चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर पाई


बीजेपी ने लिया तीनों सीटों पर बदला

बीजेपी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है. इस तरह उप-चुनाव में हार का बदला बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ले लिया है. गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेता रवि किशन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा—बसपा गठबंधन के राम भुआल निषाद को तीन लाख एक हजार 664 मतों से हराया. किशन को 717122 मत मिले जबकि निषाद को 415458 वोट हासिल हुए.


कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार सपा की तबस्सुम हसन को 92160 मतों से शिकस्त दी. वहीं फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपीपा उम्मीदवार केसरी देवी पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी सपा के पंधारी यादव को 171968 मतों से हराया.


यह भी देखें