नई लिल्लीः लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम झाबुआ सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार गुमान सिंह ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. देश बंटवारे के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तानी क़ायदे-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है.


गुमान सिंह ने कहा, ''मोहम्मद अली जिन्ना विद्वान व्यक्ति और अच्छे वकील थे. अगर उस वक्त निर्णय लिया होता कि हमारा प्रधानमंत्री जिन्ना बनेगा तो देश के टुकड़े नहीं होते.'' उन्होंने कहा कि आजादी के समय अगर नेहरू जिद्द नहीं किए होते तो देश के दो टुकड़े नहीं होते.





झाबुआ के रानापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के बंटवारे के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.


अरविंद केजरीवाल का एलान, कहा- बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार