नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गया है और आज मतदान के आखिरी और सातवें चरण के साथ लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया. चुनाव आयोग ने इस बात का एलान किया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 542 संसदीय क्षेत्रों में आज चुनाव पूरा हो गया है. पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के बाकी भागों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.


11 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरण में हुए और सातवें चरण के साथ आज लोकसभा चुनाव पूरा हो गया है. चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई. आज आखिरी चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई है. इस तरह कुल मिलाकर 542 सीटों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है.





भारत की 17वीं लोकसभा का गठन करने के लिए हुए चुनाव में भारी उतार चढ़ाव देखे गए. जहां केंद्र की मोदी सरकार फिर एक बार वापसी करने के लिए कोशिशों में लगी हुई है वहीं 5 साल सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस और अन्य विपक्ष पार्टियां सत्ता में लौटने के लिए जी-जान लगा रही हैं. 23 मई को नतीजे आने के साथ साफ हो जाएगा कि केंद्र सरकार की गद्दी पर कौन काबिज होगा.