नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनके चर्चा में आने का कारण उनका मथुरा में अनोखे ढंग से शुरू किया गया चुनाव प्रचार है. हेमा मालिना रविवार को चुनाव प्रचार के लिए मथुरा के गोवर्धन इलाके में गईं और वहां खेत में जाकर पहले गेहूं काटा और इसके बाद बालियों को अपने हाथ से उठाकर दूसरी जगह रखा.


हेमा मालिनी के इस अनोखे चुनाव प्रचार अभियान पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी हाथ में गेहूं की बाली लिए उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.


इससे पहले मथुरा में एक सभा के दौरान भी अभिनेत्री हेमा मालिनी बिगड़ गईं. उन्होंने मंच पर मौजूद एक महिला पर बरसते हुए उन्हें मंच से उतरने को कह दिया. इसके बाद वहां मौजूद पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया भी उस महिला को फटकारते हैं. नेताओं की डांट खाने के बाद महिला फौरन मंच से उतर जाती हैं.





मथुरा में लोकसभा का चुनाव दूसरा चरण में 18 अप्रैल को है. मथुरा के साथ इस दिन यूपी के कुल 8 लोकसभा सीटों- नगीना (सु.), अमरोहा, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़, हाथरस (सु.), मथुरा, आगरा (सु.) और फतेहपुर सीकरी पर चुनाव होगा.


मथुरा लोकसभा सीट यूपी के हॉट सीटों में एक मानी जा रही है. यहां पर इस बार हेमा मालिनी की टक्कर एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार कुवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश पाठक से है. यहां सभी प्रत्याशी जोर-शोर से जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं.


यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

नए वित्तीय साल की शुरुआत: आज से बदल जाएगा बहुत कुछ, यहां जानें अहम बदलाव

राहुल गांधी का बड़ा दांव, कहा- सरकार बनी तो 2020 तक 22 लाख सरकारी पद भरेंगे

देखें वीडियो-