Lok Sabha Election 2019: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2019 का आज आगाज हो गया है. पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पहले चरण में देश की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. अगर इन 91 सीटों में आपका निर्वाचन क्षेत्र भी आता है तो वोट करने जरूर जांए. अगर आपको नहीं मालूम कि आपको कहां जाकर वोट डालना है तो हम आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं. अगर आपको आपका मतदान केंद्र नहीं पता तो आप एक SMS के जरिए पता कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.


कैसे अपने मतदान केंद्र को ऑनलाइन खोजें


1- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं


2- 'नागरिक सूचना' के विकल्प पर जाकर 'बूथ, पर क्लिक करें


3- अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें


4- CAPTCHA कोड डालें


5- आपके मतदान केंद्र का नाम और सभी अन्य जानकारियां पेज पर आ जाएगी.


अपने पोलिंग बूथ, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र को जानने के लिए आप 'विवरण देखें' पर क्लिक कर सकते हैं. आइए अब बताते हैं अपने मतदान केंद्र को आप SMS के जरिए कैसे पता कर सकते हैं.


SMS के जरिए कैसे जाने मतदान केंद्र कहां है


अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक SMS से भी अपने मतदान केंद्र के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है. इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है. आपको कुछ देर में ही एक SMS मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी और उसका पता लिखा होगा.


बता दें कि आज 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


यह भी देखें