क्या प्रधानमंत्री की रैलियों के चलते पश्चिम बंगाल में आज ही प्रचार नहीं रोका गया- कांग्रेस
कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने फैसला किया कि कल (गुरुवार) रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़की हिंसा की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में 16 मई की रात चुनाव प्रचार रोकने के फैसले को लेकर सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को प्रस्तावित सभाओं के चलते ही तो चुनाव आयोग ने प्रचार पर यह पाबन्दी नहीं लगाई है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''अगर बंगाल में स्थिति इतनी ही खराब है तो चुनाव प्रचार रोक दिया जाना चाहिए. चुनाव आयोग कल तक का इंतजार क्यों कर रहा है? क्या इसलिए ऐसा किया जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री की रैलियां होनी हैं?'' उन्होंने पूछा, ''क्या यह अप्रत्याशित नहीं है कि चुनाव आयोग यह दावा कर रहा है कि पश्चिम बंगाल में यह अप्रत्याशित परिस्थिति है, लेकिन वह फिर भी प्रधानमंत्री की चुनावी सभाएं संपन्न होने की प्रतीक्षा कर रहा है?"
If situation in Bengal is so severe that campaigning must be stopped, why is EC waiting until tomorrow? Is it because PM has scheduled rallies tomorrow?
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) May 15, 2019
गौरतलब है कि कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने फैसला किया कि कल (गुरुवार) रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा. पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म किया जाना था.
दिल्ली: ध्रुव त्यागी मर्डर केस में आरोपी जहांगीर खान की पत्नी और बेटी भी गिरफ्तार
यह भी देखें