(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जावेद अख्तर ने कहा- बुर्के के साथ-साथ घूंघट पर भी लगनी चाहिए रोक
प्रज्ञा ठाकुर पर सीधा हमला करते हुए अख्तर ने कहा कि जब उनके श्राप से एक देश भक्त ऑफिसर शहीद हो सकता है तो ऐसे श्राप को नेशनल वाइज इस्तेमाल करना चाहिए.
भोपालः लोकसभा चुनाव 2019 के बीच बुर्का पर जारी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. नेताओं के बाद अब इस विवाद में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी कूद पड़े हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बुर्के पर भी कानून आना चाहिए और घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए.
भोपाल पहुंचे जावेद अख्तर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है उससे बीजेपी की मानसिकता का पता चलता है.
जावेद अख्तर ने कहा, ''बुर्के पर भी कानून आना चाहिए और घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ये चुनाव अब तक के चुनावों में सबसे अलग है, ये देश की दिशा तय करने वाला चुनाव है. बीजेपी की ऐसी विचारधारा है कि अगर उसके पक्ष में नहीं हैं तो इसका मतलब एंटी नेशनल हैं.
प्रज्ञा ठाकुर पर सीधा हमला करते हुए अख्तर ने कहा कि जब उनके श्राप से एक देश भक्त ऑफिसर शहीद हो सकता है तो ऐसे श्राप को नेशनल वाइज इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी जी को मैं ये सुझाव दूंगा कि इनके श्राप का हाफिज सईद और दूसरे आतंकियो पर इस्तेमाल करना चाहिए.
उन्होने कहा कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतार कर खुद ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. इस दौरान जावेद अख्तर ने भोपाल में बिताए अपने दिन याद करते हुए कहा कि भोपाल में मेरा साढ़े चार साल का समय बीता है, मेरा रोम-रोम भोपाल का कर्जदार है.
जावेद अख्तर ने कहा- PM मोदी और अमित शाह पसंद नहीं हैं, साध्वी प्रज्ञा पर भी जमकर बोला हमला
फोनी तूफान का असर शुरू, पुरी, भुवनेश्वर,चिल्का में तूफान के साथ बारिश । देखिए ग्राउंड रिपोर्ट