नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, गौरव भाटिया की मौजूदगी में जया प्रदा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जया प्रदा ने कहा कि सिनेमा हो या राजनीति मैंने उसे दिल से अपनाया है. आज बीजेपी की सदस्यता मुझे दी गई, मैं इसके लिए धन्यवाद देती हूं. जानकारी के मुताबिक जया प्रदा रामपुर में आजम खान के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं.


बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से उम्मीदवार बनाया है, अखिलेश और आजम खान की उम्मीदवारी की घोषणा एक ही दिन हुई थी. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चुनावी मौदान में उतरेंगे.


यह पहला मौका नहीं है जब जया प्रदा राजनीति में हाथ आजमाने जा रही हैं. वह इससे पहले दक्षिण भारत की पार्टी टीडीपी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में भी रही हैं. वह रामपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2004 से 2014 के बीच समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद भी रह चुकी हैं.






फिल्मी दुनिया से राजनीति में आईं 56 साल की जया प्रदा आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. जया प्रदा ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी, कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हालांकि, जय प्रदा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से की थी. जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत लोकल टीवी शो से की थी जिसमें उन्होंने उस समय के कई बड़े लोगों का इंटरव्यू लिया था. इसी के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म में काम करना शुरू किया था.


अमर सिंह का खुले तौर पर समर्थन करने के लिए जया प्रदा को साल 2010 में एसपी से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद अमर सिंह और जया प्रदा ने मिलकर राष्ट्रीय लोक मंच की स्थापना की. हालांकि, यह पार्टी राजनीति में कमाल दिखाने में नाकामयाब रही और बाद में अमर सिंह और जया प्रदा आरएलडी में शामिल हो गए.


यह भी देखें