नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों- अमेठी (यूपी) और वायनाड (केरल) से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के इस फैसले पर जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने उनपर तीखा हमला बोला है. के सी त्यागी ने कहा कि अमेठी का मैदान छोड़कर राहुल गांधी 'रणछोड़ गांधी' हो गए हैं.


आज सबेरे ही कांग्रेस पार्टी ने मीडिया को जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर और दक्षिण की दूरी को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश और केरल दोनों ही राज्यों से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दक्षिण भारत के लोगों की यह लगातार मांग थी कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ें.


उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी. अमेठी के साथ 6 मई को 13 सीटों धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज (सु.), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी (सु.), बाराबंकी (सु.), फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा.


केरल के सभी सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव है. ऐसे में राहुल गांधी की पहली चुनावी परीक्षा अमेठी से पहले केरल में होगी. इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में हो रहा है. यह 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.


यह भी पढ़ें-

बिहार: आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, अधिकारी ने रोका तो आगबबूला हो गए

विदेश में बसे भारतीय नागरिकों की चौकीदारी करती हूं, इसलिए ट्विटर पर लिखा चौकीदार- सुषमा स्वराज

पूर्व रॉ चीफ ए एस दुलत ने कहा- पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला बिल्कुल सही

देखें वीडियो-