(Source: Poll of Polls)
UP: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, देवरिया से हैं सांसद
बीजेपी नेता कलराज मिश्र लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता कलराज मिश्र लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस बात की घोषणा उन्होंने खुद की है. कलराज मिश्र देवरिया से बीजेपी के मौजूदा सांसद है. कलराज मिश्र की उम्र 75 साल से ज्यादा है और हो सकता है इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया हो. हालांकि उनका कहना है कि पार्टी ने दूसरे कई काम सौंपे हैं.
कलराज मिश्र ने कहा, '' मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा. मुझे कई दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है इसलिए मेरा समय उसमें लगेगा.''
Kalraj Mishra, Senior BJP leader and Lok Sabha MP from Deoria: I will not contest elections this time, I have been given a lot of other responsibilities by the party so my time will be devoted to that. pic.twitter.com/SC7aG6Svxv
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2019
मोदी मंत्रीमंडल में कलराज मिश्र लघु उद्योग मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी बढ़ी हुई उम्र को कारण बताते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि देवरिया लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा. अभी तक बीजेपी ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. देवरिया की सीट पर इस बाक बीजेपी के कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इन नेताओं में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, देवेंद्र प्रताप सिंह जैसे लोग हैं.
बीजेपी 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देने के मूड में है, ताकि नए चेहरों को मौका मिल सके. हालांकि पार्टी ने साफ-साफ कहा है कि किसी भी उम्र के जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा.
यह भी देखें